BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा संभाग स्तर पर इज्तिमाई शादी यानि कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन – 1 अक्टूबर 2023 को , मात्र 101 रूपया, कमेटी की तरफ से तोहफे में लगभग 35000/- रूपये के 65 नंग तोहफे में दिए जायेगे , साथ ही 21 हज़ार रूपया राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा। सम्मेलन में लगभग 12 हजार लोगो के खाने का इंतजाम किया जायेगा ,राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के लगभग 40 जोड़े भाग लेंगे 37 जोड़ो के आवेदन भी आ चुके है, यह आयोजन कागदी बांध के पास ऋषि कुंज में किया जाएगा। यह निर्णय बांसवाड़ा के मुस्लिम समाजजनों की रविवार को मंसूरी जमात खाने में हुई बैठक में लिया गया। जहा पर सामूहिक शादी में निकाह करवाने वाले परिवार वाले भी मौजूद थे, संचालन अब्दुल समद बेलिम ने किया पंच सदर मकरानीवाड़ा जव्वाद मकरानी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, मॅहगाई के इस दौर में मुस्लिम समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा बदलते दौर में फिजूल खर्ची रोकने यह सराहनीय कदम उठाया जा रहा है , पंच सदर सिलावटवाड़ी हाज़ी नवाब खान ठेकेदार ,ने बताया मुस्लिम समाज के शहर काज़ी सय्यद वाहिद अली ने क्या कहा , पंच सदर कंधारवाड़ी असमतुल्ला खान ने भी नियम व् शर्ते बताई , मशहूर शायर हाजी शेख जहिरउद्दीन आतिश ने समाज मे फिजूल खर्ची रोकने की ताकीद, तो पंच सदर सिंधीवाड़ा रियाजुद्दीन शेख ने भी अपने विचार व्यक्त किये , , इसी मौके पर अंजुमन भुगड़ा सदर कादिर खान , परतापुर सदर रज्जाक खान व् सवनिया सदर खेरुल्लाह खान भी मौजूद रहे , तहसीन रजा, इकरामुद्दीन शेख व् डॉक्टर अमानुल्ला ने भी अनुरोध किया , इनके अलावा कार्यवाहक अंजुमन सदर समीर रंगरेज, पार्षद शफीक मंसूरी, पार्षद हाजी जाहिद सिंधी, पार्षद मेहबूब खान आदि गणमान्य लोग भी उपस्तिथ थे
आगामी 1 अक्तूबर 2023 को बाँसवाड़ा शहर में पंचसदर कन्धारवाड़ी, पंचसदर मकरनिवाडा, पंचसदर सिंधीवाड़ा व पंचसदर सिलावटवाडी की और से होने वाले मुस्लिम समाज संभाग बाँसवाड़ा इज्तिमाई शादी सम्मेलन के लिए आज दिनांक 27.08.2023 रविवार को मंसूरी जमाअत खाने में एक मीटिंग, शहर काजी वाहिद अली जी की अध्यक्षता में की गई गई, कार्यक्रम की शुरूआत कन्धारवाडी के इमाम आफीज अब्दुल रउफ ने कुरान की तिलावत पढ़कर की। जिसमें दूल्हा दुल्हन के अभिभावकों को उचित दिशा निर्देश की जानकारी दी गई जिसकी पालना अनिवार्य है, मीटिंग में ये बताया गया कि इसमें राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के लगभग 40 जोड़े भाग लेंगे सम्मेलन में राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधि, धार्मिक व सामाजिक लोग भाग लेंगे। सम्मेलन में लगभग 12000 लोगो के खाने का इंतजाम किया गया है सम्मेलन कागदी पिक अप के पास ऋषि कुंज में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में शामिल होने वाले दूल्हा दुल्हन से मात्र 101 रूपया शगुन का लिया गया और पूरी तरह से निशुल्क है आयोजन कमेटी की तरफ से तोहफे में लगभग 35000/- रूपये का 65 नंग शामिल है, और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा।
मीटींग में मुख्य अतिथि उर्दू अदीब के मशहूर शायर हाजी शेख जहिरउद्दीन आतिश ने समाज मे फिजूल खर्ची रोकने की ताकीद की इनके अलावा हाजी सिद्दिक बेलिम, पंच सदर हशमतुल्लाह खान पंच सदर जवाद मोहम्मद, पंच सदर शेख रिवाजुद्दीन, पंच सदर हाजी नवाब खॉ. जाकिर खान, इशरत खान, हिदायत खान, इलियास बेलिम, आबिदुल्ल खान, पार्षद शफीक मंसूरी, पार्षद हाजी जाहिद सिंधी, पार्षद मेहबूब खान, कादिर रतन मूंगड़ा, रज्जाक खान परतापुर, तहसीन रजा, इकरामुद्दीन, सलमान खान, शादाब मो. शोएब मो. राजा, खेरुल्ला खान सवनिया, डॉक्टर अमानुल्ला, समीर रंगरेज, तबरेज खोखर, सरफराज खोखर तारीख मोहम्मद आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल समद बेलिम ने किया एवं आभार शेख रिवाजुद्दीन ने किया एवं उक्त जानकारी पंच सिलावटवाड़ी के सदर हाजी नवाब खाँ ने दी।