BN बांसवाड़ा न्यूज – सज्जनगढ़ क्षेत्र के अलग-अगल गांवों में मंगलवार को पागल कुत्ते ने काटकर 11 लोगों को जख्मी कर दिया। कुत्ते के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि कुत्ता मक्के की फसल में छुपकर रहा है। रास्ते जाते राहगीर और अन्य लोगों को मौका देखकर अपना शिकार बना रहा है। कुत्ते ने क्षेत्र के नैतिक, चतुरी, लक्ष्मण सिंह, लुकेश, विजेश और दो लड़कियों सहित 11 लोगों को काट की लिया। 7 लोगों को अस्पताल में को रैबीज का इंजेक्शन लगाकर छुट्टी दी गई। वहीं, पांच लोगों की स्थिति के गंभीर देखते हुए बांसवाड़ा रेफर किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पण्ड्या ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा के ब्लॉक आनंदपुरी और बागीदौरा...