जैन पाठशाला के छात्रों के साथ रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया ,

0
150
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा जैन पाठशाला के छात्रों के साथ रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया नौगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी ,एसएनजी स्कूल के प्रोपराइटर सुभाष चंद्र नानावटी, जीव दया फाउन्डेशन के अध्यक्ष आशीष पंचोरी, महिला मंडल अध्यक्षा वीरा विमला पंचोरी कुसुम लता नानावटी पाठशाला की शिक्षिकाएं हेमा पंचोरी, वीणा पंचोरी आशा पंचोरी व सुषमा पंचोरी के सानिध्य में भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उपस्थित सभी जैन पाठशाला के छात्रों को रक्षा सूत्र बांधे गए एवं बालक व बालीकाओ द्वारा आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी की तस्वीर पर धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए रक्षा सुत्र बांधे, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने सभी छात्रों को जीवन में अच्छे संस्कार ग्रहण करने का एवं सभी के प्रति रक्षा का भाव रखने की बात बताई , इस अवसर पर जैन पाठशाला की शिक्षिका कुसुमलता नानावटी ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की की महावीर इंटरनेशनल द्वारा आज हमारे जैन पाठशाला में बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर उपहार भेंट कि उनको हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं इस अवसर पर सभी महिला शिक्षिकाओं को शाखा की ओर से दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया महावीर नानावटी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन भरत पंचोरी द्वारा किया गया.

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 30
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here