भारतीय ट्रायबल पार्टी की हुई बैठक,

0
68
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज – दिनांक 06 09 2023 को भारतीय ट्रायबल पार्टी की बैठक कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऊकाला पंचायत में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवचंद्र मावी तथा मुख्यअतिथि।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा ने की तथा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए। वार्ड, बूथ व पंचायत स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया तथा बिलीपाड़ा पंचायत की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों को आज तक लागू नहीं किया गया है यहां के भोले भाले आदिवासियों के साथ वोट लेकर उनके मौलिक अधिकारों को समाप्त किया जाने का षड्यंत्र कांग्रेस सरकार बना रही है। जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में 6.5% आरक्षण का प्रावधान लागू करने, न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने की मांगों को आज तक अमल में नहीं करना तथा पांचवी , छठवीं,अनुसूची लागू की जावे। पेसा एक्ट, भिल प्रदेश, आदिवासी धर्म कोड का कॉलम निर्धारित किया जावे, डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद किया जावे, आदिवासी दलित पिछड़ों तथा गरीब तबके के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण किया जा रहा है। उससे निजात पाने के लिए भाजपा कांग्रेस को आदिवासी क्षेत्र से वोट के माध्यम से बाहर करने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस छोड़कर के कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय ट्रायबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें तोलसिग डामोर,कोमचन डामोर, बहादुर लासुण, दिनेश बारिया, हकरा भाई ,संजय डामोर, किशन बारिया, किरण वसुनिया, महेश बारिया,राजमल,सोहन,तोलसिग,रावजी,हकजी, मांगीलाल ने बीटीपी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में बीटीपी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटारा, मंडल अध्यक्ष हरीशचंद्र डामोर, उपाध्यक्ष रमेश, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष उदयसिंह मईडा, राजेंद्र डोडियार, एडवोकेट वालसिंह रावत ,भरत लासुण,जयेश, महेश डामोर आदि ने अपने विचार रखे तथा संचालन विजय वसुनिया ने किया।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here