BN बांसवाड़ा न्यूज – दिनांक 06 09 2023 को भारतीय ट्रायबल पार्टी की बैठक कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऊकाला पंचायत में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवचंद्र मावी तथा मुख्यअतिथि।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा ने की तथा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए। वार्ड, बूथ व पंचायत स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया तथा बिलीपाड़ा पंचायत की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों को आज तक लागू नहीं किया गया है यहां के भोले भाले आदिवासियों के साथ वोट लेकर उनके मौलिक अधिकारों को समाप्त किया जाने का षड्यंत्र कांग्रेस सरकार बना रही है। जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में 6.5% आरक्षण का प्रावधान लागू करने, न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने की मांगों को आज तक अमल में नहीं करना तथा पांचवी , छठवीं,अनुसूची लागू की जावे। पेसा एक्ट, भिल प्रदेश, आदिवासी धर्म कोड का कॉलम निर्धारित किया जावे, डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद किया जावे, आदिवासी दलित पिछड़ों तथा गरीब तबके के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण किया जा रहा है। उससे निजात पाने के लिए भाजपा कांग्रेस को आदिवासी क्षेत्र से वोट के माध्यम से बाहर करने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस छोड़कर के कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय ट्रायबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें तोलसिग डामोर,कोमचन डामोर, बहादुर लासुण, दिनेश बारिया, हकरा भाई ,संजय डामोर, किशन बारिया, किरण वसुनिया, महेश बारिया,राजमल,सोहन,तोलसिग,रावजी,हकजी, मांगीलाल ने बीटीपी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में बीटीपी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटारा, मंडल अध्यक्ष हरीशचंद्र डामोर, उपाध्यक्ष रमेश, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष उदयसिंह मईडा, राजेंद्र डोडियार, एडवोकेट वालसिंह रावत ,भरत लासुण,जयेश, महेश डामोर आदि ने अपने विचार रखे तथा संचालन विजय वसुनिया ने किया।
- Advertisement -

Latest article
स्काउट गाइड प्रशिक्षण में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट का वितरण...
सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट-सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड...
भारतीय मूल का मेयर जोहरान ममदानी ने 50.4% वोट से जीत दर्ज की| राहुल...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने पचास दशमलव चार प्रतिशत वोट से जीत हासिल की। जोहरान...
मंदिर में भगदड़, 9 भक्तों की मौत,कईघायल आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने की घटना घटी है. इस घटना में कई श्रद्धालुओं...













