BN बांसवाड़ा न्यूज – जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया के नेतृत्व में गांगड़तलाई से लेकर मोनाडुंगर में भाजपा से जुड़े 100 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले सल्लोपाट के पंकज शाह ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है इस दौरान पूर्व प्रधान सुभाष तंबोलिया ने सर पे साफा बांधकर गले में माला पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया, जिला प्रमुख रेशम मालविया,चांदमल जैन,अब्दुल गफ्फार, सलीम भाई,सरपंच रामसिंह, सरपंच राजेंद्र, सरपंच फुल्पा देवी, उपसरपंच शाहिद खान, फारूक खान, फजले मोहम्मद,लियाकत अली, गजानंद अग्रवाल, हवसिंह डिंडोर, नवाब खान, दिनेश कलाल, ईश्वरलाल, धर्मेंद्र गरासिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ,