BN बांसवाड़ा न्यूज – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत के सह मंत्री सुंदर लाल कटारिया कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर विशिष्ट अतिथि मेड़ता पीठाधीश्वर रामकिशोर महाराज एवं निवेश की मेहता रहे। अतिथियों का स्वागत रमेश तेली कमल शर्मा मनोज शंकर रटोल द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि सुंदरलाल कटारिया ने संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा की कोई भी हिंदू प्रतीत नहीं है सभी हिंदू एक जैसे हैं और सभी भाई-भाई है साथ ही सभी को एक साथ चलकर अखंड भारत बनाने का संकल्प दोहराया साथ ही बताया की शीघ्र ही राम मंदिर का निर्माण पूरा होने जा रहा है यह गर्व की बात है। उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र अरुण जोशी आचार्य शंकर रटोलिया संतोष सेन जसवंत राठौर योगेश भट्ट मनोज आहारी, रमेश तेली ,राजेंद्र पांचाल, प्रीति ,उषा, आर्य ,अमित , साक्षी दक, मिथिलेश कौशिक, साधना देवड़ा ,आदि उपस्थित रहे।

