8वे संभागीय अधिवेशन डूंगरपुर में नौगामा शाखा को श्रेष्ठ अध्यक्ष, श्रेष्ठ सकोरा वितरण व केंद्र सम्मान अवार्ड से सम्मानित नौगामा,

0
90
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त. 001
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त. 001

BN बांसवाड़ा न्यूज – 8वे संभागीय अधिवेशन डूंगरपुर में नौगामा शाखा को श्रेष्ठ अध्यक्ष, श्रेष्ठ सकोरा वितरण व केंद्र सम्मान अवार्ड से सम्मानित नौगामा महावीर इंटरनेशनल बांसवाड़ा डूंगरपुर वागड़ जॉन के आठवें संभागीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन अंतरराष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल, सचिव अनिल सिंघवी जॉन अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन सचिव विनोद दोसी ट्रस्टी डूंगर जी पटेल गवर्निंग काउंसिल सदस्य विनोद दोसी डूंगरपुर अजीत कोटिया के सानिध्य में नोगामा शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी को ग्रामीण क्षेत्र के श्रेष्ठ चेयरमैन का अवार्ड प्राप्त हुआ साथ ही गढ़ दो वर्षों में गर्मियों के दिनों में शाखा द्वारा 11 हजार परिंडे वितरण पर अवार्ड मिला एवं साथ जॉन अवार्ड से शाखा को सम्मानित किया गया शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि सेवा कार्य के रूप में वर्ष पर्यंत शाखा द्वारा नेत्र जांच शिविर रक्तदान शिविर सकोरे वितरण एक मुट्ठी अनाज योजना गर्मी के दिनों में प्याऊ बेबी किट वितरण राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय में झंडा वितरण ,संगोष्ठियों का आयोजन आदि सेवा कार्य किए जाते हैं अधिवेशन में शाखा के संरक्षक डॉक्टर अजीत गांधी प्रतिष्ठा आचार्य रमेश चंद्र गांधी अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी सचिव कैलाश पंचोली वीर नाथूलाल द्विवेदी खुशपाल जैन जगजीत कटरा ताजेग पाटीदार सुरेश चंद्र व्यास उत्सव गांधी ने अपनी उपस्थिति दी शाखा का प्रतिवेदन दिनेश चंद्र चरपोटा दौरा प्रस्तुत किया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here