BN बांसवाड़ा न्यूज – डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन 8 वें अधिवेशन में सागवाडा वामा वीरा केंद्र की वीराओं ने शिरकत की।
पूर्व विधायक वीरा अनीता कटारा,वामा चेयरपर्सन वीरा तिलकनंदिनी शाह,वामा सचिव वीरा अनीता जैन, पूर्व सचिव वीरा धनकुंवर आजणिया, महिला स्वावलंबन प्रभारी वीरा दीपिका सारगिया,बेबीकिट वितरण प्रभारी वीरा प्रीति सरिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सेवा कार्यों के अवार्ड की श्रंखला में वामा वीरा केंद्र अध्यक्ष को बेबीकिट एवं सेनेटरी नेपकिन वितरण के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अवार्ड दिया गया। वीरा केंद्र के बेस्ट मेम्बर शहरी का अवार्ड वीरा नलिनी गोवाडिया को दिया गया।
