55 पेटी अवैध शराब परिवहन करते हुए एक वाहन को किया जप्त कार्यालय थानाधिकारी पुलिस थाना सज्जनगढ़,

0
73
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाडा अभिजीतसिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चलाई जा रही अवैध शराब तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगानें के सम्बन्ध में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा कानसिंह भाटी व पुलिस उप अधीक्षक वृत कुशलगढ रूपसिंहजी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11.09.2023 को थाना सज्जनगढ़ की टीम व जिला विशेष टीम बांसवाडा की सयुक्त टीम द्वारा मौजा झलकिया, में नाकाबन्दी के दौरान एक कुजर जीप नम्बर जीजे 17- बीएच-4367 में 55 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, जिसमें 32 पेटी रॉयल सलेक्ट डीलक्स व्हीस्की क्वाटर 180 एमएल, 19 पेटी ब्लेक फोर्ट बीयर 500 एमएल व 04 पेटी लण्डन प्राईड व्हीस्की क्वाटर 180 एमएल का परिवहन करते हुए वाहन क्रुजर तुफान जीप नम्बर जीजे 17- बीएच-4367 को नाकाबन्दी के दौरान रोकने का प्रयास किया तो चालक नाकाबन्दी से कुछ दुरी पहले ही उक्त वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा जंगल की तरफ भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस जाप्ता द्वारा काफी तलाश की गई। नगर कोई पता नही चला। वाहन कुजर जीप में कुल 55 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कुल्जर जीप को जप्त की जाकर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 216/2023 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here