विधायक रमिलाखड़िया द्वारा हैजा मोगजी विद्यालय में सभा कक्ष लोकार्पण,

0
81
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – हैजा मोगजी विद्यालय सज्जनगढ़ ब्लॉक में आज विधायक रमिला खड़िया प्रधान रामचंद्र डिंडोर विद्यालय की प्रधाना ध्यापक खुशपाल जैन विशिष्ट अतिथि रूपजी बारिया सरपंच वीर सिंह गरासिया कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रमेश लबाना ब्लॉक अध्यक्ष भरत लबाना पूर्व प्रधान मोती भूरिया पंचायत समिति सदस्य सुखलाल महामंत्री नटवरलाल पूर्व सरपंच कांतिलाल चंपालाल पीओ गौतम लाल कटरा महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी कवि उत्सव गांधी नरेंद्र नंदन बांसवाड़ा के सानिध्य में लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया विधायक द्वारा फीता काटकर सभा कक्षा का लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विद्यालय हमारे सज्जनगढ़ ब्लॉक का श्रेष्ठ विद्यालय है विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुशपाल जैन बहुत कर्मठ अध्यापक है जिन्होंने विद्यालय को अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ भौतिक सुविधा को सुव्यस्थित किया है, और पूरे बांसवाड़ा जिला में ऐसा पहला विद्यालय है जहां पर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है हमारी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर बालिकाओं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया सभी अतिथियों का माला शॉल प्रतीक चिन्ह से विद्यालय के अध्यापकओ द्वारा किया गया ,इस अवसर शिशुपाल डिंडोर शब्बीर खान शब्बीर खान रसिया काबू गरासिया को उत्तम सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया , इस अवसर पर सरपंच ने विधायक से निवेदन किया की मुख्य मार्ग से विद्यालय तक की सड़क का सुधारने का निवेदन किया एवं संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय के मैदान को समतलिकरण करने हेतु निवेदन किया प्रधान रामचंद्र डिंडोर ने शीघ्र समतलीकरण हेतु आश्वासन दिया विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी बहादुर सिंह गरासिया प्रदीप गरासिया रूपल जैन, वीना गरासिया रीता पारगी बदनसिंह गरासिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन वीणा गरासिया एवं प्रदीपभट्ट द्वारा किया गया आभार की रस्म विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुशपाल जैन द्वारा की गई,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 26
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here