विद्यार्थी मित्र पद का अनुभव जोड़ने तथा नियमितीकरण की मांग की,जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ,

0
332
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज – राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ, बांसवाड़ा ने जिला कलेक्टर,बांसवाड़ा को ज्ञापन देकर विद्यार्थी मित्र पद का अनुभव जोड़ने तथा नियमितीकरण की मांग की है। संगठन ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के एजेंडे के अनुसार संविदा पर कार्यरत ऐसे कार्मिक जिनकी सेवा राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स, 2022 के अंतर्गत आने से पूर्व 9 वर्ष या इससे अधिक की रही है वे नियमित पदों पर नियुक्ति के पात्र हो सकेंगे। लेकिन संघ का आरोप है कि उक्त फार्मूले में शिक्षा विभाग में कार्यरत पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों के पूर्व की सेवा में प्रथम नियुक्ति के पद विद्यार्थी मित्र के कार्यानुभव को नहीं जोड़ा जा रहा है जिससे बांसवाड़ा जिले के 882 सहित प्रदेश के 23575 कार्मिकों को नियमितिकरण से वंचित होना पड़ेगा। संगठन ने पूर्व की सेवाओं में विद्यार्थी मित्र पद की सेवा अवधि (2008 से 2014) को जोड़ते हुए पंचायत सहायक पद की सेवा अवधि (2017-18 से 2022-23) की वास्तविक गणना (1वर्ष=1वर्ष) करते हुए राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स, 2022 के नियम-3 के तहत कार्यरत संविदाकर्मी पंचायत शिक्षको एवं विद्यालय सहायकों को नियमित कर जन घोषणा-पत्र में संविदाकर्मियों से किए गए नियमितीकरण के वादे को पूरा करने की मांग की है ।जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के दौरान जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह चौहान,जिला संगठन मंत्री विपिन शर्मा,बांसवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल मईडा,रजनीश व्यास आदि उपस्थित रहे।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here