सर्वोदय महिला महाविद्यालय, बागीदौरा में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया हिंदी दिवस,

0
122
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज – बागीदौरा के सर्वोदय महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव हर्षिला दोसी, प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद डाबी की अध्यक्षता, मुख्य वक्ता हिंदी व्याख्याता चन्द्रकांत डबगर एवं राहुल भट्ट, सदैव कुमार, तथा रमेश पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। छात्रा काजल भगोरा ने हिंदी से बना हिन्दुस्तान, भावना कुमारी ने जीवन की परिभाषा है हिंदी, मनीषा भगोरा ने हिंदी भाषा सभी को पिरोती है, चंचल नामदेव ने हिंदी जन मानस की परिभाषा एवं कलावती, काजल, कल्पना ने “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” नामक कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किये। मुख्य वक्ता चन्द्रकांत डबगर ने हिंदी के संवैधनिक एवं वर्तमान में हिंदी की स्थिति पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि हर्षिला दोसी ने हिंदी भाषा की एकता की पहचान, राहुल भट्ट ने हिंदी के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद डाबी ने हिंदी को राज भाषा के रूप में अपनाने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता गोपाल राठौड़, जितेंद्र सुथार, दीपक पंड्या, विनोद पटेल, नरेश भगोरा व खुशबू पारगी ने सहयोग प्रदान किया।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 32
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here