हेलमेट लगाएं, जीवन बचाएं अभियान अंतर्गत तैयब मोटर्स एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया,

0
503
WhatsApp Image 2023 09 15 at 4.07.59 PM
WhatsApp Image 2023 09 15 at 4.07.59 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा जिला प्रशासन के हेलमेट लगाएं, जीवन बचाएं अभियान अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार तैयब मोटर्स एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली में नारों के माध्यम राहगीरों को उनके आश्रित परिजनों की याद दिलाकर हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने का संकल्प दिलाया।

BN news 1
BN news 1

जिला कलेक्टर ने कहा की कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनमें ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की हुईं। इसलिए हेलमेट का नियमित एवं आवश्यक रूप से उपयोग करें। तैयब मोटर्स के डायरेक्टर डॉक्टर मुनव्वर हुसैन ने जानकारी दी की हेलमेट लगाने से हेडइंजरी से बचा जा सकता है। इससे जीवन सुरक्षित रहेगा। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने बताया की रैली के माध्यम से हम आम लोगो तो हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी पहुंचाना चाहते हैं रैली में पुरुषो के साथ ही महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, कार्यक्रम का समापन सभी चालको को हेलमेट पहने, जान बचाए की शपथ के साथ किया गया रैली में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं तैयब मोटर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023 09 15 at 4.08.02 PM
WhatsApp Image 2023 09 15 at 4.08.02 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here