उत्तम त्याग धर्म के दिन मुनि सुधा सागर महाराज की पूजन का आयोजन किया गया ,

0
110
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा उत्तम त्याग धर्म के दिन प्रातः आदिनाथ मंदिर संमवशरण मंदिर सुखोदव तीर्थ ,नसिया जी में विशेष शांति धारा की गई शांति धारा करने का प्रथम सुरेन्द्र नथमल, पंचोरी भरत , निलेश जीतमल, पंचोरी मोहनलाल कचराजी सौभाग्य को प्राप्त हुआ आज त्याग धर्म के दिन आदिनाथ मंदिर में वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान नेमिनाथ भगवान एवं मूल प्रतिमा आदिनाथ की विशेष शांति धारा की गई एवं को गाजो बाजो के साथ पंडाल में गनकोटी में विराजमान कर बड़े भक्ति भाव से भोपाल के प्रसिद्ध गीत का राजेंद्र जैन, सांगानेर संस्थान से पधारे अंशुल भैया ,पंडित रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में 10 लक्षण पूजन सरस्वती पूजन आदिनाथ पूजन देव शास्त्र गुरु पूजन, के बाद विभिन्न मंडलों द्वारा अष्टध्रव्य को सजाकर बड़े भक्ति भाव से नाचते गाते हुए युवा मंडल बालिका मंडल महिला , बहू मंडल ब्राह्मी सुंदरी बालिका मंडल एवं जैन पाठशाला के छात्रों के साथ बारी-बारी से मुनि सुधा सागर की पूजन के अध चढ़ाए ,बालिका द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया, शाम को मंदिर की में 48 दीप विधान के 48 दीपक जलाए एवं गीतकार की मधुर स्वर लहरों के साथ महाआरती की गई आरती की पश्चात त्याग धर्म मांगलिक प्रवचन हुए त्याग की महिमा बताते हुए नगर के सभी धर्म प्रेमी बनधुओ द्वारा पूरे भारतवर्ष के संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र पर दान की राशि भेजी गई, एवं सांगानेर संस्थान को भी दान भेजा गया नौगामा नगर में पयुषण महापर्व के उपलक्ष में धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा पांच उपवास 10 उपवास किया जा रहे हैं पंचोरी केसरीमल पंचोरी मोहनलाल पंचोली प्रदीप कुमार लक्ष्मी लाल सुषमा पंचोली वर्तिका गांधी किए जा रहे हैं रात्रि में जैन पाठशाला के छात्राओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया डांस मेनिया का कार्यक्रम किया गया जैन समाज कोषाध्यक्ष रामलाल ने बताया कि दिनांक 28 को बावन की डेरी पतिमाओ काअभिषेक किया जायेगा उक्त जैन समाज प्रवक्ता सुरेश गांधी द्वारा दी गई,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 41
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 41

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here