BN बांसवाड़ा न्यूज – पार्वधीराज पयुषण महापर्व के दसवें दिन आज उत्तम ब्रह्मचर्य पर प्रातः आदिनाथ मंदिर समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ नसिया में अभिषेक शांति धारा की गई अभिषेक शांति धारा करने का प्रथम सौभाग्य गांधी विनोद कुमार रतन लाल नानावटी सुभाष चंद्र गांधी मुकेश चंद्र रमन लाल, सुधीर गांधी को प्राप्त हुआ, प्रातः आज आदिनाथ मंदिर मैं52 डेरी मैं विराजमान प्रतिमाओं का एवं चार मुख्य शिखर की वेदी की प्रतिमाओं पंडित अंशुल शास्त्री ,पंडित रमेश चंद्र गांधी द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ सभी प्रतिमाओं का बोली के माध्यम से विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया जो कि वर्ष में एक बार होता है, श्रीजी को गाजो बजो के साथ पंडाल में लाकर पालकी में विराजमान कर गीतकार राजेंद्र कुमार के मधुर स्वर लहरों के साथ वाद्य यंत्र की मधुर धुनो के साथ उत्तम ब्रह्मचाय के दिन देव शास्त्र गुरु पूजन सरस्वती पूजन 10 लक्षण पूजन की पूजा बड़े भक्ति भाव से की गई महिलाओं , पुरुषों, बालिका मंडल ने सामूहिक रूप से नृत्य करते हुए बड़े भक्ति भाव से भगवान वासु पूज्य का निर्वाण लाडू चढ़ाया तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया शाम को पंडित अंशुल शास्त्री द्वारा प्रतिक्रमण कराया गया, मंदिर में 48 दिप विधान का सौभाग्य गांधी राजेश कुमार शांतिलाल, बालक मंडल को प्राप्त हुआ, महा आरती के बाद उत्तम ब्रह्मचाय पर मंगल प्रवचन के बाद सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा क्षमा वाणी पर्व मनाया गया एवं इस वर्ष जैन पाठशाला में पढ़ने वाले पारितोषिक वितरण किया एवं इस वर्ष नवीन सर्विस लगी है बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंकों से उत्तीण की है उन सभी छात्रों का भी समाज द्वारा सम्मान किया गया जैन समाज कोषाध्यक्ष रमनलाल ने बताया कि दिनांक 30 सितंबर को बोडीगामा में एवं अक्टूबर को रथोउत्सव कार्यक्रम रखा गया है जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दि गई,
