BN बांसवाड़ा न्यूज – सर्व सनातन जागरण मंच द्वारा आगामी नवरात्रि में आयोजित होने जा रहे कन्या पूजन के निमित्त हारमनी गार्डन में आयोजित बैठक में महंत जय गिरिराज सिंह सक्रिय युवा समाजसेवी अतीत गरासिया हर्षवर्धन सिंह विकास भाई मंचासीन रहे। जहाँ गौ सेवक अनुराग सिंघवी द्वारा विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कार्य विभाजन कर ज़िम्मेदारियाँ दी गई। ईस दौरान गौ सेवा के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुजों एवं रक्त मित्रों का सम्मान किया गया। सर्व सनातन जागरण मंच के अनुराग सहित समस्त सदस्यों गौ सेवकों रक्त मित्रों एवं हारमनी गार्डन के प्रोपराईटर हरेश लखानी द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। ईस अवसर पर अरविंद भाई, भरत कंसारा प्रिंस पटेल, नीरज पाठक, मनोज भैया, संजय छाबड़ा, पार्षद चंकी शाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं युवा मौजूद हुए और्व कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।