BN बांसवाड़ा न्यूज – दैनिक भास्कर का हेल्थ केयर अवॉर्ड समारोह में ये कार्यक्रम बांसवाड़ा लोधा में रॉयल केसरी हॉल में हुआ।इस अवॉर्ड समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 75 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान कर उनकी इज़्ज़त अफ़ज़ाई की गई,समारोह का संचालन BN न्यूज़ एंकर प्रेरणा उपाध्याय ने शानदार अंदाज़ में किया समारोह के मुख्य अतिथि बांसवाड़ा पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि न्यू लुक ग्रुप से प्रदीप कोठारी, सुशील सोमपुरा, ज्ञायक ग्रुप से महिपाल जैन, जील ग्रुप से दीनबंधु त्रिवेदी और जय भूपेंद्र भट्ट , नानावटी फाउंडेशन से धर्मेंद्र नानावटी, मातोश्री ग्रुप से ललित कलाल और गजेंद्र यादव रहे। यह सम्मान उन डॉक्टरों का किया गया , जिन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए मानवता धर्म निभाते हुवे अपने फ़र्ज़ को अंजाम दिया , समारोह के बीच सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए , अब देखते है किस किस डॉक्टर्स को मिला सम्मान , तो वही कुछ डॉक्टर्स ने इस पहल का स्वागत किया, कि यह सकारात्मक शुरुआत है, इससे 24 घंटे कार्य करने वाले डॉक्टर्स का हौसला और ज्यादा बढ़ेगा। बांसवाड़ा भास्कर के संपादक अरविंद अपूर्वा, यूनिट हैड शिवराज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। हेल्थ केयर अवॉर्ड 2023 प्रेजेंट्स बाय जील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, को-स्पॉन्सर नानावटी फाउंडेशन, इन एसोसिएशन विद ज्ञायक हॉस्पिटल, एसीआईसी अथरोस्कोप एंड स्पोट्र्स इंजरी सेंटर, कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर मातोश्री ग्रुप, तैयब फाउंडेशन, वर्धमान हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अहमदाबाद डायग्नोस्टिक्स, जमना विकास सेवा संस्थान, संकल्प रेजिडेंसी एंड डाइनिंग हॉल बांसवाड़ा, विवेक दृष्टि आई केयर, डॉ. कल्पना खराड़ी, वेन्यू पार्टनर रॉयल केसरी रहें,
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news