75 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान कर उनकी इज़्ज़त अफ़ज़ाई की गई,

0
107
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – दैनिक भास्कर का हेल्थ केयर अवॉर्ड समारोह में ये कार्यक्रम बांसवाड़ा लोधा में रॉयल केसरी हॉल में हुआ।इस अवॉर्ड समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 75 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान कर उनकी इज़्ज़त अफ़ज़ाई की गई,समारोह का संचालन BN न्यूज़ एंकर प्रेरणा उपाध्याय ने शानदार अंदाज़ में किया समारोह के मुख्य अतिथि बांसवाड़ा पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि न्यू लुक ग्रुप से प्रदीप कोठारी, सुशील सोमपुरा, ज्ञायक ग्रुप से महिपाल जैन, जील ग्रुप से दीनबंधु त्रिवेदी और जय भूपेंद्र भट्ट , नानावटी फाउंडेशन से धर्मेंद्र नानावटी, मातोश्री ग्रुप से ललित कलाल और गजेंद्र यादव रहे। यह सम्मान उन डॉक्टरों का किया गया , जिन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए मानवता धर्म निभाते हुवे अपने फ़र्ज़ को अंजाम दिया , समारोह के बीच सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए , अब देखते है किस किस डॉक्टर्स को मिला सम्मान , तो वही कुछ डॉक्टर्स ने इस पहल का स्वागत किया, कि यह सकारात्मक शुरुआत है, इससे 24 घंटे कार्य करने वाले डॉक्टर्स का हौसला और ज्यादा बढ़ेगा। बांसवाड़ा भास्कर के संपादक अरविंद अपूर्वा, यूनिट हैड शिवराज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। हेल्थ केयर अवॉर्ड 2023 प्रेजेंट्स बाय जील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, को-स्पॉन्सर नानावटी फाउंडेशन, इन एसोसिएशन विद ज्ञायक हॉस्पिटल, एसीआईसी अथरोस्कोप एंड स्पोट्र्स इंजरी सेंटर, कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर मातोश्री ग्रुप, तैयब फाउंडेशन, वर्धमान हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अहमदाबाद डायग्नोस्टिक्स, जमना विकास सेवा संस्थान, संकल्प रेजिडेंसी एंड डाइनिंग हॉल बांसवाड़ा, विवेक दृष्टि आई केयर, डॉ. कल्पना खराड़ी, वेन्यू पार्टनर रॉयल केसरी रहें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here