रक्तदान शिविर में महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा अतिथियों का किया स्वागत,

0
98
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – नोगामा दिनांक 8 अक्टूबर को आयोजित बासल नगर आयोजित रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन सपना फाउंडेशन और अनसग स्टास द्वारा किया गया इस अवसर पर नौगामा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर में पधारे हुए सभी अतिथियों को महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा दुपट्टा ओड़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया ,इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड से डीवाएसपी संदीप सिंह तहसीलदार शांतिलाल, अनसग स्टास के संस्थापक संस्थापक भाग्यश्री जयपुर रेड ड्रॉप इंटरनेशनल के सदस्य निलेश सेठ समाज सेविका सेविका प्रति कुलश्रेष्ठ ग्राम बांसला के सरपंच और सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे उन सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर इस शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने अपने उद्बोधन में बताया कि नौगामा शाखा द्वारा भी प्रतिवर्ष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है एवं शाखा के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में पूरे वर्ष में जहां-जहां भी मरीजो को रक्त की आवश्यकता होती है महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से संपर्क कर रक्त उपलब्ध करवाया जाता है इस अवसर पर शाखा के सदस्य दिनेश चरपोटा सचिव कैलाश पंचोरी जगजीत कटारा विनोद दोसी ने अपनी उपस्थिति दी,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 15
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here