BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – ग़ज़ा पर इसराइल ने जवाबी हमले किए हैं.इसराइल पर फ़लस्तीनी गुट हमास की और से रॉकेट से किए गए हमले में 250 इसराइली नागरिकों की मौत हुई है तक़रीबन 1000 लोग घायल हुए हैं.इस हमले के बाद हमास के दर्जनों हथियारबंद चरमपंथी इसराइल में घुस गए. इसके बाद इसराइल में 22 जगहों पर मुठभेड़ चली है. हमास ने कई इसराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया था और उन्हें बंधक बनाकर गज़ा पट्टी ले गए हैं. इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कुछ सैनिक और नागरिक चरमपंथियों के कब्ज़े में हैं, हालांकि सेना ने संख्या नहीं बताई है.उधर, स्थानीय फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि गाज़ा में हुए इसराइल के जवाबी हमले में 230 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हज़ार लोग घायल हुए हैं और बड़े पैमाने पर तबाही हुई हैइसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ”ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे. हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा. नेतन्याहू के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनसे बात की और कहा कि वो ‘इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं.’ उधर, इसराइल में भारतीय एंबेसी ने एक एडवाइज़री जारी कर कहा है, “इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.”वहीं इसराइल की सेना का कहना है कि उसने गाज़ा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही दसियों हज़ार रिज़र्व सेना को मोर्चे पर बुला लिया गया है.इसराइल ने कहा है कि उसने हमास के 17 सैन्य ठिकानों और चार मुख्यालयोंं पर हवाई हमले किए हैं.हमले की निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा है कि ‘आतंकवाद को न्याय संगत नहीं ठहराया जा सकता है.’अमेरिका की नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रियन वॉटसन ने कहा है,” हम इसराइल की सरकार और लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जाहिर करते हैं.”
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...