हेट स्पीच देकर नफरत फैलाने वाले टीवी न्यूज़ एंकरों पर सख्त कार्रवाई का समय आ गया है,

0
81
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – प्रसारि उसकी स्क्रिप्ट मांगी जा सकती है, न ही प्रसारण पर रोक फिलहाल टीवी चैनलों पर प्रसारित सामग्री 1994
नेटवर्क नियमों के तहत नियंत्रित की जा रही है। इनके अऐसा कोई कार्यक्रम प्रसारित नहीं कर सकती, जो किसी खिलाफ हो। टीवी न्यूज चैनल इन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले नैतिकता और परिचालन के मामलों पर प्रमुख हो सकता है मैं आपके विचारों से सहमत न हो पाऊं फिर भी विचार प्रकट करने के आपके अधिकारों की रक्षा करूंगा। -वाल्तेयर हेट स्पीच पर टीवी चैनलों के खिलाफ सख्ती जरूरी खुली चर्चाओं को हेट स्पीच फैलाने वाला सबसे बड़ा जरिया बताया था और ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंड नियमन के दिशा-निर्देश तैयार करने पर जोर दिया था। जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़ किया था। हेट स्पीच पर लगाम कसने की दिशा में दोनों ने 2020 में सुदर्शन न्यूज चैनल के यूपीएससी जिहाद कार्यक्रम पर रोक लगाते उठाए, वे बेअसर रहे। नफरत फैलाने वाली सामग्री के प्रस एंकर पर होती है। कुछ लोगों को बोलने का मौका नहीं देना पक्षपात है। हुए कहा था कि हमें इसलिए दखल देना पड़ा, क्योंकि कोई एक्शन नहीं लिया सख्त गाइडलाइन के साथ सजग निगरानी तंत्र भी जरूरी यह पहला मौका नहीं है, जब हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टीवी न्यूज जा रहा था। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यधारा के टीवी न्यूज में नफरत फैलाने वाले न्यूज चैनलों को कतई बर्दाश्त न चैनलों पर निशाना साधा है। पिछले साल दिसंबर में भी उसने इन चैनलों की चैनलों को मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बता चुके हैं, पर मंत्रालय का ऐसे चैनलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि पर प्रति राष्ट्रीय पर्वत पर विशेष: अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में रहेगी महत्त्वपूर्ण टीवी चैनलों के एकरों की आदत बन गई है। ऐसे एकरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को हाल ही सख्त टिप्पणी करनी पड़ी। शीर्ष अदालत ने सवाल किया यदि टीवी न्यूज एंकर हेट स्पीच की समस्या का हिस्सा है तो उन्हें हटा क्यों नहीं दिया जाता? कोर्ट की टिप्पणी थी, टीवी चैनल और उसके एंकर शक्तिशाली विजुअल मीडियम के जरिए टीआरपी के लिए समाज में विभाजनकारी और हिंसक प्रवृत्ति पैदा करने वाला कुछ खास एजेंडा बेचने का औजार बन गए हैं। आम शिकायत है कि लाइव बहस में शामिल कुछ व्यक्तियों की आवाज को टीवी चैनल म्यूट कर देते हैं या एकर उन्हें बोलने का मौका नहीं देते। कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि लाइव बहस में निष्पक्षता की जिम्मेदारी
भित्र मुद्दों पर बहस के बहाने नफरती भाषणों को हवा देना कई हो सकता है मैं प्रकट करने भिन्न मुद्दों पर बहस के बहाने नफरती भाषणों को हवा देना कई टीवी चैनलों के एंकरों की आदत बन गई है। ऐसे एंकरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को हाल ही सख्त टिप्पणी करनी पड़ी। शीर्ष अदालत ने सवाल किया – यदि टीवी न्यूज एंकर हेट स्पीच की समस्या का हिस्सा हैं तो उन्हें हटा क्यों नहीं दिया जाता? कोर्ट की टिप्पणी थी, ‘टीवी चैनल और उसके एंकर शक्तिशाली विजुअल मीडियम के जरिए टीआरपी के लिए समाज में विभाजनकारी और हिंसक प्रवृत्ति पैदा करने वाला कुछ खास एजेंडा बेचने का
औजार बन गए हैं।’ आम शिकायत है कि लाइव बहस में शामिल कुछ व्यक्तियों खकी आवाज को टीवी चैनल म्यूट कर देते हैं या एंकर उन्हें बोलने का मौका नहीं नि कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि लाइव बहस में निष्पक्षता की जिम्मेदारी ने एंकर पर होती है। कुछ लोगों को बोलने का मौका नहीं देना पक्षपात है। हु यह पहला मौका नहीं है, जब हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टीवी न्यूज ज चैनलों पर निशाना साधा है। पिछले साल दिसंबर में भी उसने इन चैनलों की
हेट स्पीच पर टीवी चैनलों के खिलाफ सख्ती जरूरी खुली चर्चाओं को हेट स्पीच फैलाने वाला सबसे बड़ा जरिया बताया था और नियमन के दिशा-निर्देश तैयार करने पर जोर दिया था। जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने 2020 में सुदर्शन न्यूज चैनल के यूपीएससी जिहाद कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए कहा था कि हमें इसलिए दखल देना पड़ा, क्योंकि कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यधारा के टीवी न्यूज चैनलों को मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बता चुके हैं, पर मंत्रालय काकहना है कि मौजूदा नियमों के तहत कोई कार्यक्रम प्रसारित होने से पहले न तो उसकी स्क्रिप्ट मांगी जा सकती है, न ही प्रसारण पर रोक लगाई जा सकती है। फिलहाल टीवी चैनलों पर प्रसारित सामग्री 1994 के केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के तहत नियंत्रित की जा रही है। इनके अनुसार केबल सर्विस ऐसा कोई कार्यक्रम प्रसारित नहीं कर सकती, जो किसी धर्म या समुदाय के | खिलाफ हो। टीवी न्यूज चैनल इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चैनलों की नैतिकता और परिचालन के मामलों पर प्रमुख न्यूज चैनलों ने न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी का गठन किया था। हेट स्पीच पर लगाम कसने की दिशा में दोनों संगठनों ने जो कदम उठाए, वे बेअसर रहे। नफरत फैलाने वाली सामग्री के प्रसारण पर रोक के लिए सख्त गाइडलाइन के साथ सजग निगरानी तंत्र भी जरूरी है। धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में नफरत फैलाने वाले न्यूज चैनलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे चैनलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here