BN बांसवाड़ा न्यूज – स्थानीय संघ बागीदौरा के तत्वाधान में वालंटियर प्रशिक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा द्वारा आज वॉलिंटियर प्रशिक्षण दिया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया, सलोपाट, छीछ मे स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी सहसचिव सुरेश चंद्र गांधी स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा स्काउट मास्टर नरेंद्र जोशी महेश पचाल जुगल भट नरेंद्र जोशी, प्रमोद जोशी विजेंद्र व्यास कन्हैयालाल रावल शिवलाल गरासिया प्रेम शंकर नट, नट्टू भाई ने विधानसभा चुनाव में स्काउट के छात्रों को स्काउट यूनिफॉर्म सुगम मतदान योग्यजन से आदर भाव आदि ने विभिन्न विद्यालयों में स्काउट के छात्रों को आगामी विधानसभा चुनाव में सेवा कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में छात्रों को सेवा कार्य के अंतर्गत दिव्यांग वोटर को बुथ तक लाने स्काउट गणवैश में कार्य करने, एवं स्काउट संबंधी प्रशिक्षण दिया एवं सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई कि अपने आसपास एवं गांव के वोटर को मतदान करने हेतु प्रेरित करे!
