सलूंबर में करंट की चपेट में आए व्यक्ति को बचाने दौड़ा परिवार; पत्नी, बेटा-बेटी समेत चार की हुई मौत,

0
56
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज – सलूंबर जिले के लसाडिया उपखंड में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल हैं।डिकिया ग्राम पंचायत के बोडफला में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की करंट से मौत हो गई। मरने वालों में परिवार का मुखिया, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल है। मृतकों की पहचान ओंकार मीणा (68), उनकी पत्नी भंवरी देवी (65) पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी देवी (22) के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार बोडफला में रहने वाले ओंकार मीणा का परिवार घर पर मौजूद था। इस दौरान पास के पोल में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे घर में करंट फैल गया। करंट से ओंकार पिता गांगा मीणा उम्र 68 वर्ष करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। उनको बचाने के लिए उसकी पत्नी भंवरी मीणा व पुत्र देवीलाल और पुत्री मांगी दौड़े, लेकिन करंट इतना भयानक था कि करंट ने चारों को चपेट में ले लिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने डिकिया सरपंच पुनम चंद मीणा को दी। सरपंच ने पुलिस सहित जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। घटना की सुचना कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को सीएचसी लसाड़िया की मोर्चरी में रखवाया है। सलूंबर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और सलूंबर डिप्टी डुंगर सिंह लसाड़िया सीएचसी पहुंचे। घटना की जानकारी ली।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here