राजस्थान चुनाव 2023: पत्नी के शव के सामने बुजुर्ग ने डाला वोट, फिर किया अंतिम संस्कार,

0
55
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – जोधपुर। पहली बार चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और अक्षम्य लोगों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू की है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। यह प्रक्रिया 21 नवम्बर तक जारी रहने वाली है। इसके तहत बुजुर्गों के पास मशीनरी और दस्तावेज लेकर अधिकारी खुद जा रहे हैं और घर पर ही उनका मतदान करवा रहे हैं। इस बीच जोधपुर से जो तस्वीर सामने आई है उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि इस बुजुर्ग ने देश के हर नागरिक के सामने एक नजीर भी पेश की है।पत्नी के शव के सामने बैठ बुजुर्ग ने किया मतदानशनिवार सुबह जोधपुर में मतदान कराने अफसरों की टीम जब एक घर पहुंची तो पता चला कि यहां एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है इसपर मतदान कर्मी ठिठक गए। वे अंदर ही नहीं जा रहे थे। बाद में जब मृत महिला के पति से मतदान के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मतदान जरूरी है और वह अपना वोट करना चाहते हैं। बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठे हुए मतदान किया। मतदान कर्मी घर पहुंचे तो चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारीजोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित लुणावास कलां गांव में रहने वाले सरदार राम और उनकी पत्नी लहरी देवी ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। इस दौरान दल शुक्रवार को उनके घर पहुंचा। पता चला कि लहरी देवी की कुछ समय पहले मौत हो गई है और घर में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। व्यथित सरदार राम अपनी पत्नी के शव के पास बैठे हैं। बुजुर्ग बोले, पत्नी होती तो वह भी जरूर वोट देतींऐसे में मतदान दल को अंदर आने से ही थोड़ा अजीन लगने लगा कि इस तरह के मौके पर कैसे अंदर जाया जाएं। लेकिन परिवार के सदस्यों ने सरदार राम को मतदान करने के लिए पूछा तो वह तैयार हो गए। उन्होंने मतदान किया और कहा कि पत्नी का देहांत हो गया है, नहीं तो वे भी जरूर मत देतीं। पढ़ें अपनी विधानसभा सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल पाएंगे हनुमान बेनीवाल, जानें क्या है वजह पूरे राजस्थान में मतदान का 85 प्रतिशत होम वोटिंग हुई है। इस दौरान मतदान के लिए अप्लाई करने वाले और मत नहीं डाल पाने वाले 709 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है। मतदान दल उनके यहां पहुंचा तो अधिकतर के घरों में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here