BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – नागौर जिले के खींवसर थाने के पांच पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर आज तड़के झुंझुनूं जा रहा था, इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रोले से टकरा गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल होने वालों में एक कांस्टेबल सुखराम व दूसरा हैड कांस्टेबल सुखराम शामिल है, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी है, जिससे हादसा हुआ है।पुलिस वाहन खड़े ट्रोले से टकराया, 5 की मौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनूं में होने वाली सभा में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रोले से टकरा गई। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news