राजस्थान में होम वोटिंग से पहले 709 मतदाताओं की हुई मौत,

0
108
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग का आखिरी दिन रविवार को है। अब तक प्रदेश भर में 54,215 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। अब तक 709 मतदाताओं की मृत्यु होने के कारण वोट नहीं डाला जा सका।प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग, गुरूवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्याग एवं शुक्रवार को 10,807 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि पात्र 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। अब तक 1000 मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहें हैं। उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं। अब प्रथम चरण में 7003 मतदाताओं का वोट डालना शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here