बांसवाड़ा, 28 नवंबर 2023 को भविष्य निधि संगठन एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संयुक्त रूप से LNJ डेनिम संस्थान मोरडी में कैंप लगाया गया जिसमे संस्थान के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया इस कैंप में महाप्रबंधक एच आर एवम् आई आर अरबिंद मिश्रा एवम् भविष्य निधि संगठन के अधिकारी भीमराज जी एवं योगेश जी एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आरपी शर्मा प्रबंधक ने संबंधित जानकारी दी एवं संस्थान के IR विभाग से सौरभ एवं अश्विन द्धारा संचालन व आभार किया गया।