बेटी के जन्म दिन पर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर भेंट कर मनाया हैप्पी वाला बर्थडे रीना पारगी

0
111
2 birthday pargi
2 birthday pargi

बांसवाड़ा जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयाफला मोर में संस्थाप्रधान रीना पारगी ने अपनी बेटी के जन्मदिन के उपलक्ष में फिजूलखर्ची न करके स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित कर छात्रहित मानसेवा की मिशाल पेश की ,जिसकी ग्रामीण बंधुओ ने भी प्रसंशा की ।

इससे पहले भी पारगी ने स्वयं के जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय में पौधारोपण किया था। जो काफी सराहनीय था पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत , इस सराहनीय मानव सेवा एवं खुशी के मौके पर अध्यापिका संगीता कतिजा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैना जैन, प्रेम बाई,मोनिका,ललिता,कोकिला, इंदिरा देवी, कमली देवी, पंपा अन्य कई महिलाए भी उपस्थित थी

1 birthday pargi
1 birthday pargi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here