रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया बागीदौरा में।

0
79
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – जिला चिकित्सालय बागीदौरा में भारतीय ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक रामगोपाल विशिष्ट अतिथि मणि इंटरनेशनल नौगामा के अध्यक्ष सुरेश गांधी डॉक्टर कुसुम कांत पटेल डॉक्टर परमेश्वर ब्लड डोनेशन प्रभारी सभी स्टॉफ साथी गण एवम प्रेम डामोर नर्सिंग ऑफिसर योगेश पारगी के सानिध्य में शिविर का शुभारंभ हुआ उपस्थित अतिथियों का भारतीय ब्लड बैंक एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से सभी को तिलक लगाकर एवं दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर डीवाईएसपी ने कहां की रक्त घायल व्यक्ति प्रसूता एवं थैलेसीमिया की बीमारी में रक्त की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है हमें रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर डॉ नितांत दिलीप पाटिदार गिरीश पाटीदार रंजना माया सिस्टर डॉक्टर बदामीलाल राजेंद्र बारोड पुष्पक महेश मीणा विकेश पाटीदार सुरभी पटोट अश्विन पटोत ईश्वरी कपिल विनोद योगेश पंकज पाटीदार राजेन्द्र इस रक्तदान शिविर के अंदर सबसे ज्यादा महिलाओं के द्वारा रक्त दान किया गया साथ में 15 डोनर रिजर्व किया गया जब इमरजेंसी होने पर देने की शप्त लि ग्ई और महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है यह मनुष्य के शरीर में ही बनता है किसी मशीन में नहीं बनता है एवं रक्त से हजारों जान बच जाती है हमें रक्तदान करना चाहिए।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 3
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here