नौगामा मे अयोध्या धर्म तिर्थ रथ प्रभावना का भव्य स्वागत

0
247
WhatsApp Image 2023 12 19 at 7.15.06 AM (1)
WhatsApp Image 2023 12 19 at 7.15.06 AM (1)
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

जैन धर्म के प्रथम तिर्थकंर भगवान आदिनाथ सहित पाच तिर्थकरो की जन्मभुमी शाश्वत तिर्थ अयोध्या से परम पुज्य गणनिय आर्यिका माँ ज्ञानमती माताजी के आशिर्वाद से धर्म रथ देश मे परिभ्रमण व धर्म प्रभावना हेतु निकला है आयोध्या तिर्थ रथ का आज नोगामा मे भव्य स्वागत किया गया प्रातः मंदिर जी में अभिषेक शांति धारा के बाद सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा आदिनाथ मंदिर प्रांगण में पंडित रमेश चंद्र गांधी प्रतिष्ठाचार्य अकलकं जी के सानिध्य में रथ में उपस्थित सभी बंधुओ का दिगंबर जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया उसके उपरांत सोधर्म इन्द्र, कुबेर , पालना झूलन बोली एवं महा आरती की बोली के माध्यम से पत्रों का चयन किया गया सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य रतनलाल मीठालाल ,कुबेर इंद्र गांधी मनीष कुमार सुरेश चंद्र ,

पालना झूलने का सोभाग्य गांधी अति वीर अतिशय राजेंद्र, महा आरती करने का सौभाग्य पंचोरी सुभाष लक्ष्मीलाल मन्नालाल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जी शात्री एवम दिगम्बर जैन समाज की ओर से सभी पत्रों का दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया एवं धर्म रथ में बैठकर नगर भ्रमण हेतु रथ नगर की गलियों में जैन धर्म के जयकारों के साथ धर्म प्रभावन करता हुआ समवशरण मंदिर पहुंचा यहां पर महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया एवं समोशरण परिवार और महावीर इंटर नेशनल की ओर से प्रतिष्टाचार्य अकलकंजी का स्वागत अभिनंदन किया गया रथ नगर परिभ्रमण करता हुआ पुनः आदिनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचा इस दौरान नौगामा के जैन समाज के द्वारा सभी परिवारो ने शिला के पुण्यार्जक बनकर मंदिर जी के निर्माण व धर्म प्रभावना मे सहयोगी बने जहां पर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा अयोध्या तीर्थ के लिए दान राशी की भी घोषणा की धर्मरथ प्रभाव न में नगर भमण के समय वैष्णव समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने धर्मरथ का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर धर्म रथ प्रभावना की ओर से वैष्णव समाज को ज्ञानमती माताजी का मोमेंटो प्रदान किया गया इस अवसर पर जैन युवा परिषद अध्यक्ष आशीष पंचोरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी व नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों व ने अपना सहयोग प्रदान किया इस अवसर धर्म रथ प्रभावना का प्रसारण प्रति दिन पारस चैनल के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता शुरेश चन्द्र गाँधी द्वारा दी गई इस अवसर पर जैन समाज कोशाध्यक्ष रमण लाल जैन ने सभी का आभार प्रकट किया

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here