गर्ग समाज जिला डूंगरपुर की अर्धवार्षिक जनरल बैठक आयोजित

0
356
BN News द्वारा प्रदत्त
BN News द्वारा प्रदत्त
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गर्ग समाज जिला डूंगरपुर की अर्धवार्षिक जनरल बैठक आयोजित,आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र छात्राओं को समाज द्वारा सहयोग किये जाने पर किया मंथन
डूंगरपुर / जिले के बेणेश्वर धाम पर गर्ग समाज जिला डूंगरपुर की अर्धवार्षिक जनरल बैठक बंशीलाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई । सर्वप्रथम कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा गर्गाचार्य की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक प्रारम्भ की। तत्पश्चात महामंत्री सुरेश गर्ग द्वारा गत बैठक का विवरण पढ़कर सुनाया गया। कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग ने आय व्यय का समस्त ब्यौरा प्रस्तुत किया । संरक्षक तुलसीराम गर्ग ने समाज के विकास हेतु अपने विचार रखे, पोपट लाल भूधर ने बेणेश्वर धाम पर स्थित समाज की जमीन पर स्थाई निर्माण का विचार रखा, उपाध्यक्ष किशोर गर्ग खुटवाड़ा ने युवाओं को रक्तदान करने का आव्हान किया। कार्यक्रम सयोजक जयन्ति लाल गर्ग अंबाडा ने समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए समाज द्वारा सहयोग देने का विचार दिया, उपाध्यक्ष बसंत गर्ग, दर्शन गर्ग भाणदा ने युवाओं को आर ए एस परीक्षा की तैयारी करने एवं शिक्षा हेतु सुझाव दिये, पूर्व अध्यक्ष महेश के गर्ग व श्याम लाल गर्ग ने समाज उत्थान पर अपने विचार रखे, अध्यक्ष बंशीलाल गर्ग ने समाज के कोष में वृद्धि किस प्रकार की जाए उस संबंध में अपने विचार रखें, सलाहकार लक्ष्मण लाल गर्ग सागवाड़ा ने प्रतिभावान छात्रों को समाज स्तर पर आर्थिक सहयोग देने का सुझाव दिया, सहसचिव राकेश गर्ग ने बालिका शिक्षा व ज्योतिष शिक्षा पर अपनी बात रखी। बैठक का संचालन महामंत्री सुरेश गर्ग ने किया ।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here