बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में “झंकार” नव वर्ष 2025 आगमन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनेस हेड नरेश कुमार बहेडिया और मंजू बहेडिया के साथ उच्च अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मयूर परिवार के सदस्यों के बच्चों, महिलाओं व स्टाफ सदस्यों ने कोरियोग्राफर उदयपुर के रिद्म और लक्की एवं महिला क्लब सदस्य इंद्रा भंडारी, रंगना सक्सेना और अभिलाषा टांक के नेतृत्व में रंगारंग प्रस्तुति दी, इस अवसर पर मयूर परिवार के सदस्यों के जन्मदिन को भी मनाया गया। स्वागत क्लब सचिव ममतेष जैन, आभार मनोज शाह ने माना और संचालन मीनाक्षी उपाध्याय, जे पी आनन्द, पवन बहेडिया, सुरभि, निकिता ने किया इस अवसर पर मयूर परिवार के सभी सदस्य सपरिवार रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लेने के साथ 2024 को अलविदा कर 2025 का स्वागत किया।