बांसवाड़ा – रिश्वतकांड मामले में फंसे सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार को सीएमएचओ पद से हटाकर एमजी अस्पताल में पीसीएमओ पद पर लगाया है। बता दें कि पीसीपीएनडीटी सेल का जिला को-ऑर्डिनेटर हरिकांत शर्मा 7 दिसंबर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इस रिश्वतकांड में ताबियार के खिलाफ एसीबी में जांच जारी है। उनकी भूमिका भी संदिग्ध है। इसलिए अब डॉ.ताबियार को महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों के इलाज़ का जिम्मा सौपा गया है,देखते अब अब कितने दिनों तक डॉ.ताबियार महात्मा गाँधी अस्पताल में सेवा देगें या फिर ?