बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान – शारीरिक शिक्षक वाकपीट कार्यकारिणी सचिव राम सिंह चौहान ने बताया कि आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बांसवाड़ा सभा कक्ष में लंबे समय से जिले की खाली सीट पर नव पद स्थापित होने पर अनीता शर्मा का जिले के शारीरिक शिक्षकों ने स्वागत समारोह रखा गया स्वागत समारोह में वाकपीठ जिला अध्यक्ष वीर चंद मईडा, शारीरिक शिक्षक संघ के महामंत्री अचल मालोत, अनीशा जैन, लक्ष्मी डामोर, तौला राम निनामा, राजहंस निनामा, राजेंद्र कारीगर, सुरेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश जोशी, व्याख्याता इंद्रजीत मीणा ,धन्नालाल खाट, कपिल जोशी, लाल सिंह, विजया दवे, आराधना मैडम, प्रकाश कुमार , एवं जिले के कई शारीरिक शिक्षकों की उपस्थिति में उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा का साल पगड़ी और उपर्णा द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही अध्यक्ष विरचन्द मईडा ने स्वागत करते हुवे बताया कि जिले के शारीरिक शिक्षक विभाग की हर खेल कूद प्रतियोगिता को समय पर सम्पन कराते है, चाहे कैसा भी मौसम बरसात का हो या गर्मी का हो महामंत्री अचल मालोत ने कहां की विभागीय के अलावा प्रशासनिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बिना किसी प्रोटेस्ट के संपादित करवाते हैं, उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी ने बताया मैं अधिकारी नहीं हूं अधिकारी की सीट की है सिर्फ आपका सहयोग लेना चाहती हूं, स्वागत समारोह का संचालन राम सिंह चौहान द्वारा किया गया आभार सूर्यनारायण पण्डया द्वारा किया गया
- Advertisement -

Latest article
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन,कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स...
सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट - बांसवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स की बुरी व्यवस्था पर कार्यवाही हेतु गुरुवार को...
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बांसवाडा दिनांक 30.6.2025 लायन्स क्लब बांसवाडा एवं लायन्स क्लब बांसवाडा मंथन की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह उत्सव होटल में रतलाम...