उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा का स्वागत

0
516
Banswara News Pradatt
Banswara News Pradatt

बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान – शारीरिक शिक्षक वाकपीट कार्यकारिणी सचिव राम सिंह चौहान ने बताया कि आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बांसवाड़ा सभा कक्ष में लंबे समय से जिले की खाली सीट पर नव पद स्थापित होने पर अनीता शर्मा का जिले के शारीरिक शिक्षकों ने स्वागत समारोह रखा गया स्वागत समारोह में वाकपीठ जिला अध्यक्ष वीर चंद मईडा, शारीरिक शिक्षक संघ के महामंत्री अचल मालोत, अनीशा जैन, लक्ष्मी डामोर, तौला राम निनामा, राजहंस निनामा, राजेंद्र कारीगर, सुरेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश जोशी, व्याख्याता इंद्रजीत मीणा ,धन्नालाल खाट, कपिल जोशी, लाल सिंह, विजया दवे, आराधना मैडम, प्रकाश कुमार , एवं जिले के कई शारीरिक शिक्षकों की उपस्थिति में उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा का साल पगड़ी और उपर्णा द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही अध्यक्ष विरचन्द मईडा ने स्वागत करते हुवे बताया कि जिले के शारीरिक शिक्षक विभाग की हर खेल कूद प्रतियोगिता को समय पर सम्पन कराते है, चाहे कैसा भी मौसम बरसात का हो या गर्मी का हो महामंत्री अचल मालोत ने कहां की विभागीय के अलावा प्रशासनिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बिना किसी प्रोटेस्ट के संपादित करवाते हैं, उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी ने बताया मैं अधिकारी नहीं हूं अधिकारी की सीट की है सिर्फ आपका सहयोग लेना चाहती हूं, स्वागत समारोह का संचालन राम सिंह चौहान द्वारा किया गया आभार सूर्यनारायण पण्डया द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here