बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – बीते दिनों उप्र प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बड़ी खबर . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में मची भगदड़ साजिश का हिस्सा हो सकती है. आशंका है कि साजिश के तहत महाकुंभ में भगदड़ करवाई गई थी. जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को शक हो रहा है कि ये भगदड़ साजिश का हिस्सा हो सकती है.मौनी अमावस्या के मौके पर क्या प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची थी? इस सवाल का जवाब अभी तक प्रशासन ने नहीं दिया था. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस भगदड़ के वीडियो और फोटो खूब वायरल हैं. अब पहली बार झूसी भगदड़ को लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण ने कहा . इसी के साथ उन्होंने भगदड़ की साजिश को लेकर भी बड़ी बात बताई है.
महाकुंभ भगदड़ में साजिश को लेकर ये बोले
इसी बीच ये भी खबर आई है कि एसटीएफ को संगम नोज में मची भगदड़ में साजिश के इनपुट मिले हैं. इसको लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, मौनी अमावस्या के दिन जो भगदड़ मची, उशकी साजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, जांच के दौरान ऐसे कई इनपुट मिले हैं, जो इस तरफ इशारा करते हैं.
सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संदिग्धों को पहचाना जा रहा है. इसके लिए Face Recognition App का इस्तेमाल किया जा रहा है. घटना के दिन जितने भी संदिग्ध दिख रहे हैं, एसटीएफ की नजर हर किसी पर है. फिलहाल कल बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. ऐसे में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है.
CCTV खंगाले जाएगे अगर ठीक से सभी काम रहे होंगे या अच्छी क़्वालिटी के होंगे तो , नहीं तो हमेशा की तरह कहेगे जाँच चल रही है
फिलहाल कल होने वाले अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस अलर्ट पर है. यूपी पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने महाकुंभ में डेरा डाल दिया है. अब देखना ये होगा कि भगदड़ की जांच के दौरान STF आगे क्या-क्या जानकारी देती है.
![BN News Pradatt](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2025/02/BN-News-Pradatt.jpeg)