गौ हत्या कर खेत मे काट रहे थे मांस,एक आरोपी रहेश बारीया गिरफ्तार,बांसवाड़ा जिले में थाना कसारवाडी पुलिस की कार्रवाई

0
333
go htya aropi kasarvadi Bsw
go htya aropi kasarvadi Bsw

बांसवाड़ा जिले की कसारवाडी थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के गोयका बारिया गांव में दबिश देकर एक गौवंश की हत्या कर खेत में मांस काट रहे आरोपी रहेश बारीया पुत्र जेमा बारीया उम्र 29 साल निवासी गोयका बारीया को गिरफ्तार किया है।
बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए गम्भीर प्रकृति के प्रकरणो मे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज व वृत्ताधिकारी कुशलगढ श्याम सिंह चारण के सुपरविजन टीम गठित कर थानाधिकारी कसारवाडी नरेन्द्र सिंह शक्तावत ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की,

WhatsApp Image 2025 02 20 at 6.58.50 PM
WhatsApp Image 2025 02 20 at 6.58.50 PM


पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गोयका बारीया ग्राम पंचायत जालिमपुरा में जैमा पुत्र केरहींग बारीया अपने खेत में गोवंश की हत्या कर गौ मांस काट रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत गांव पहुंच आरोपी के खेत पर दबिश दी। खेत में कुंए के पास कुछ ग्रामीण मांस के टुकडे कर आपस में बाट रहें थे। पुलिस को देखते ही मौके से भागने लगे। पुलिस ने भी पीछा कर एक आरोपी रहेश बारीया को पकड़ लिया। आरोपी ने खेत उसके पिता जेमा को होना बताया।
अन्य ग्रामीण रात का समय व स्थानीय भौगोलिक स्थिति का फायदा उठा मौके से भाग गए । पुलिस को मौके पर एक काले तिरपाल पर गौमांस के टुकडे, खुन व पैर (खुर), अन्य अवशेष तथा मांस के टुकडे करने मे प्रयुक्त हथियार चाकू , छुरी ,मिलें । मामले में राजस्थान गौवंशीय पशु अधिनियम-1995 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जाँच शुरू कर दी है । आरोपी रहेश बारिया को गिरफ्तार कर पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य भागे आरोपियों की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर सभी संभावित जगह दबिश देकर तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में एस एच ओ नरेन्द्र सिंह सहित ए एस आई धर्मेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिव्यजीत सिंह, शांति लाल, बदामी लाल, कांस्टेबल मदन लाल, दिनेश चन्द्र, जनक व कांस्टेबल ड्राइवर कांति लाल की भी अहम भूमिका रही ,वो तो गनीमत रही मामला सांप्रदायिक नहीं निकला ,नहीं तो शांत वागड़ अशांत हो जाता,अगर आरोपी कोई और ????? होते तो ? ,लेकिन ग्रामीणों ने भी धैर्य रखा ,पुलिस का सहयोग किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here