अबकी बार बांसवाड़ा में RBSE तथा CBSE की कक्षा 10वी व 12वी में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थीयो को इदारा अन्जुमन इस्लामिया बांसवाडा की जानिब से श्रेणीवार प्रोत्साहित किये जाने पर चर्चा हुई। जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि RBSE तथा CBSE के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा में बांसवाडा जिले के मुस्लिम विधार्थियों को उनके प्राप्ताकं अनुसार अन्जुमन इस्लामिया के द्वारा मेरिट बनाई जायेगी, जिसमें RBSE 10th और 12th दोनो मेंसे 15-15 विधार्थी तथा CBSE 10th 12th दोनो में से 15-15 विधाथी प्रत्येक श्रेणी में टॉप आने वाले विधार्थीयों को निम्नानुसार प्रोत्साहित किया जायेगा।

- RBSE तथा CBSE 10th and 12th के प्रत्येक श्रेणी में टॉप आने वाले विधार्थी को लेप-टॉप दिया जायेगा। (1st ईनाम)
- RBSE तथा CBSE 10th and 12th के टॉपर के अतिरिक्त प्रत्येक श्रेणी के टॉप 4-4 विधार्थीयो को टेबलेट दिया जायेगा। (2nd ईनाम)
- RBSE तथा CBSE 10th and 12th के टॉप 10-10 विधार्थीयो को 2500 रु की प्रोत्साहन राशी दी जायेगी। (3rd ईनाम)

नोट:- RBSE तथा CBSE की 10वी व 12वी की परीक्षा का परिणाम आने के पश्चात तुरन्त विधार्थी अपनी मार्कशिट कार्यालय अन्जुमन इस्लामिया उच्च माध्यमिक विधालय एहमदपुरा बांसवाड़ा में आकर जमा करवा देवें। अंक तालिका के साथ अपने आधार कार्ड की फौटो कॉपी लगाये व मोबाईल नम्बर जरूर लिखे।