BAP सांसद राजकुमार की मौजूदगी में,रमजान और होली के पावन पर्व पर जरूरतमंद 150 परिवारों को राशन,सामाजिक सरोकार को बखूबी निभाने वाली शख्शियतों को दिया मान-सम्मान।

0
396
rajkumar roat muslim samaj dungarpur
rajkumar roat muslim samaj dungarpur

बांसवाड़ा ब्यूरो चीफ़ BN सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट -डूंगरपुर-इंसानियत जज्बे से सराबोर एम एम बी ग्रुप का एक और आयोजन हर जरूरतमंद की मदद करना ही खुदा और भगवान की सच्ची इबादत पूजा करना, में यकीन रखने वाला एक ग्रुप एम एम बी ग्रुप ने एक बार फिर हर धर्म जाति के 150 जरूरतमन्दों परिवारों की मदद कर कौमी एकता के इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज किया।साथ ही समाज मे विभिन्न क्षेत्र में समाज के लिए बेहतरीन काम करने वाले लोगों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें मोमेंटो भेट कर मान- सम्मान देने का कार्य किया।

WhatsApp Image 2025 02 27 at 4.47.16 PM
WhatsApp Image 2025 02 27 at 4.47.16 PM


करीब 27 सालों से विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्दों और समाज की सेवा कर चारो तरफ मानवता की सुगंध फैला रहे डूंगरपुर जिले की शान कहे जाने वाले ग्रुप एम एम बी ग्रुप ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर ओटे के पास अपने ऑफिस पर भामाशाह जगदीश जी चौधरी, रिजवान खान थाना अधिकारी धम्बोला,असलम मकरानी ईडर,फकरी मामा, मुस्ताली दादू,जोयब पटेल, विजय भावसार, इमरान मकरानी उदयपुर, इरफान मकरानी उदयपुर, हाजी शरीफ चावड़ा, इलियास भाई उदयपुर,तालीब कुरेशी,अतिक मकरानी, संजय शर्मा,वसीम खान, हाजी इश्तियाक मकरानी नोएडा, हाजी इस्माइल मकरानी अफ्रीका,जाहिद मकरानी, रफीक भाई आर टी ओ, शब्बीर खांड वाला के सहयोग से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट और अति विशिष्ठ जाने माने अतिथियों की मौजूदगी में हर्षोल्लास और सफलता के साथ संपन्न किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर साँसद के साथ एडीजे सूत्रधार, अजमेर शरीफ दरगाह के सदर एवम राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रहे असरार एहमद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा, नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, अनुतोष रोत बाप पार्टी जिलाध्यक्ष , मौलाना मंजूर आलम, मौलाना सैयद हाशमी साहब ने विशिष्ठ अतिथियो के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के स्वागत से हुआ जिसमें सभी अतिथियों का माल्यार्पण शॉल पहना एवम प्रतीक चिंह भेट कर ग्रुप सदर मकरानी ने किया। कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों ने बारी बारी से अपने उद्धबोधन में एम एम बी ग्रुप की टीम और उसके संचालक नूर मोहम्मद मकरानी द्वारा 27 सालो से मानवता के लिए किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उद्धबोधन के बाद मुख़्य अतिथि के साथ अतिथियों ने मंच से वागड़ क्ष्रेत्र बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में सामाजिक सरोकार को निभाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में

muslim samaj madad garibo
muslim samaj madad garibo

उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले लोगों का माल्यापर्ण किया, शॉल ओड़ाया और प्रतीक चिंह भेंट कर मान-सम्मान बढ़ाया । विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कर सम्मान पाने वाले मुर्तजा भाई बांसवाड़ा,आबीद हुसैन बांसवाड़ा, बरकतउल्ला खान बांसवाड़ा, सोहन जी रोते, इमरान, आफताब मकरानी, बिलाल मकरानी, इमरान मुल्तानी, संदीप सेठीया, अशोक जैन व पत्रकार सादिक अली और पत्रकार दिनेश पांचाल रहे। कार्यक्रम के अंत मे 150 जरूरतमंद परिवारों के प्रतिनिधियो को बारी बारी से मंच पर बुला सम्मान के साथ 1 माह की राशन सामग्री से भरे पैकेटस प्रदान किए । राशन पैकेट्स प्राप्त कर रहे लोगों के चेहरो पर रमजान और होली का त्योहार अच्छा होने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी ।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि साँसद राजकुमार रोत ने ग्रुप एम एम बी और नूर मोहम्मद मकरानी द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों की खुले दिल से प्रशंषा करने से अपने आपको रोक नही पाए। जिला राज्य और देश को मजबूत करने के लिए साँसद रोत ने कौमी एकता के मंत्र का जाप हर देशवासी को करना अनिवार्य बताया। कौमी एकता से ही देश विकास कर पाएगा और मजबूत बनेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here