बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की बैठक संपन्न

0
139
banswara news mirza 11.3.25 1
banswara news mirza 11.3.25 1

जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पण्ड्या ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा के ब्लॉक आनंदपुरी और बागीदौरा की बैठक संपन्न हुई.

जिलाध्यक्ष रमेश पण्ड्या ने पीसीसी द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी, कार्यकारी जिलध्यक्ष अब्दुल गफ्फार में कहां की मंडल स्तर पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, और उनकी बैठक आगामी दिनों में करनी है इस अवसर पर आनंदपुरी ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल रोत, बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पाटीदार, मंडल अध्यक्ष भूरालाल कटारा, रामलाल डामोर, हीरालाल डामोर, धनजी, सतीश ताबियर, धुलीदास, प्रवीण गरासिया, रामिंग नौगामा, केरिंग पटेल ,देवीलाल चरपोटा, नारेंगे मुखिया ,शंकर लाल पटेल, जगदीश पाटीदार आदि उपस्थित रहे.बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान को ये जानकारी मिडिया प्रभारी भारत दोसी ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here