दांडी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया बांसवाड़ा

0
73
banswara mirza news 13.3.25 1
banswara mirza news 13.3.25 1

नमक सत्याग्रह दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित दांडी यात्रा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर गांधी दर्शन लेखक भारत दोसी , किसान सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद मंसूरी, एडवोकेट केसर सिंह राजावत, पार्षद जाहिद अहमद सिंधी, डॉक्टर नसीम पठान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित है. शाहिद मंसूरी ने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाए गए नमक कानून तोड़ने के लिए साबरमती से मार्च प्रारंभ किया था, जो 6 अप्रैल को नवसारी दांडी पहुंची और वहां पर महात्मा गांधी ने चुटकी भर नमक बनाकर ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी,इस यात्रा में पहले दिन मात्र 78 लोग की टोली थी लेकिन बाद में लाखों लोग इस यात्रा में जुट गए.यह जानकारी भारत दोसी जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here