बांसवाडा/ आनंदपुरी ब्लाक कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण मंगरोरा ने कहा की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है इसलिए २०२८ का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने कहा की ब्लाक बागीदौरा और आनंदपुरी के कार्यकर्ता,पधाधिकरियो में जबर्दस्त उत्साह है इसलिए हम पंचायत राज चुनाव में भी दोनों प्रधान कांग्रेस के बनायेंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र पंडया ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमे सन्गठन को बुथ लेवल तक मजबूत करना है हर बूथ पर टोली बनानी है जो कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हो.
कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा की जो ब्लाक पदाधिकारी बैठको में नहीं आते है उनको हटा दिया जायेगा. जिला सोशल मिडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया की आनन्द्पुरी के सुंदराव गाव में बुधवार को आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कहा की यहाँ की बूथ लेवल की इकाइयो का गठन कर दिया गया है जो सक्रिय भी है और योजना के अनुसार कार्य चल रहा है. अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर मंडल अध्यक्ष रमनलाल हुवोर, भूरालाल कटारा,नगेन्द्र गरासिया,सरदार सिंह गरासिया,आदि ने स्वागत किया. बैठक में वनेलापाड़ा सरपंच आशीष,मणिलाल गरासिया, जय प्रकाश पारगी,सोमा वडेरा,लालू ताबियार ,पन्नालाल,महिपाल मसार,रमेश पारगी,रतनलाल,सुखलाल, कैलाश कतीजा,दिलीप पारगी, मोहनलाल ताबियार,शानु खान,हीरालाल, सतीश ताबियार,कन्हैयालाल पारगी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे .यह जानकारी मिडिया प्रभारी भारत दोसी ने दी