भारत Vs पाकिस्तान मैच: ग्रुप में मैच देखने पर 5000 का जुर्माना जानें कहां?

0
471
1943722 untitled 12 copy
1943722 untitled 12 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) ने छात्रों से आज भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को ग्रुप में नहीं देखने से मना किया है. इसके साथ छात्रों को आदेश दिया गया है कि वो मैच से संबंधित कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगे. डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से जारी नोटिस में संस्थान प्रशासन ने छात्रों को मैच के दौरान अपने कमरों में रहने को कहा है. डीन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ‘छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों की क्रिकेट सीरीज चल रही है. छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को एक खेल के रूप में लें और संस्थान/होस्टल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता न पैदा करें.’ इसके साथ ही रविवार के मैच के दौरान छात्रों को अपने होस्टल में आवंटित कमरों में रहने और अन्य छात्रों को दूसरे छात्रों के रूम में प्रवेश करने, समूहों में मैच देखने की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया गया है. एनआईटी ने अपने नोटिस में कहा, ‘यदि किसी विशेष कमरे में मैच देखने वाले छात्रों का एक समूह है, तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है, उन्हें संस्थान के छात्रावास के आवास से वंचित कर दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैच से संबंधित किसी भी पोस्ट करने से बचने के लिए भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा, उन्हें आदेशित किया गया है कि वे मैच के दौरान या बाद में होस्टल के कमरों से बाहर न निकलें. बता दें कि साल 2016 में टी-20 वर्ल्डकप-सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद बाहरी और स्थानीय छात्रों के बीच कैंपस में संघर्ष हो गया था, जिसके बाद एनआईटी को कई दिनों तक बंद रखा गया था. Live TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here