ढह गया ट्विन टावर, ऊंची इमारत जमींदोज, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल

0
528
PTI08 27 2022 000067B 0 1661591743927 1661591743927 1661591760096 1661591760096
PTI08 27 2022 000067B 0 1661591743927 1661591743927 1661591760096 1661591760096

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – नई दिल्ली: ट्विन टावर में ब्लास्ट हुआ और यह इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई. इसमें 18 करोड़ रुपये का खर्च आया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटकों का उपयोग किया गया डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि हम लोगों को हेल्पलाइन नंबर के जरिए सूचित कर रहे हैं. गूगल मैप्स को भी अपडेट कर दिया गया है. ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के निवासियों को निकालने का काम सुबह 7 बजे तक पूरा होना था, लेकिन इसमें थोड़ा अधिक समय लगा. जानकारी के मुताबिक ट्विन टावर को जियो टैक्सटाइल कपड़े से ढका गया गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कपड़ा ब्लास्ट के दौरान मलबे के यहां-वहां फैलने से रोकेगा. वहीं गैस पाइप लाइन को बचाने के लिए स्टील प्लेट बिछाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here