बांसवाड़ा न्यूज़- राजस्थान साहित्य अकादमी 2024- 25 के लिए पुरस्कारों की योजना की घोषणा की इसी क्रम में बांसवाड़ा से भी प्रकाशित पुस्तकों को आर्थिक सहयोग योजना अंतर्गत 26 लेखको को सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है. अकादमी के सचिव डॉक्टर बसंत सिंह सोलंकी ने आदेश जारी किया जिसके अनुसार 26 पुस्तकों को 2. 12 लाख रुपए के सहयोग स्वीकृत किया गया है. इसी क्रम में भारत दोसी के कथा संग्रह महुडी को सहयोग स्वीकृत किया गया है. भारत दोसी ने बताया कि इस संग्रह में ग्रामीण जीवन की 17 कहानीया सम्मिलित है. कलमकार मंच जयपुर द्वारा प्रकाशित इस ग्रंथ का लोकार्पण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने किया था.
