बांसवाड़ा न्यूज़ – मयूर नगर लोधा महिला क्लब की अध्यक्ष मंजू बहेडिया के मुख्य अतिथि में मंजू काबरा, आराधना श्रीवास्तव, इंद्रा भंडारी, योगिता, रजनी जैन, विनिता शाह, मीनाक्षी उपाध्याय, आदि क्लब महिलाओं ने होली के पावन अवसर पर फागोत्सव रंग खेल होली गीतों के साथ मनाते हुए कृष्ण राधा की भूमिका रेखा गुप्ता और

जया बंसल ने निभाते हुए सुरभि बहेडिया, जया राव, और चेतना चौधरी के डांस का आनन्द लेते हुए सभी महिलाओं ने होली गीतों के साथ फागोत्सव पर्व मनाया।बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा को ये जानकारी मनोज शाहउप महा प्रबंधक (लीगल और पी आर) ने दी