बांसवाड़ा के वजवाना गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार एवं सर्वसमाज के सयुंक्त तत्वाधान मे वजवाना मे चल रहे 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन गायत्री महायज्ञ की आहुतिया प्रदान की! सर्वप्रथम शांति कुंज हरिद्वार की टोली का समस्त ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण एवं पगड़ी पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया! गांव के प्रमुख यजमानो ने आचार्यवर्ण पूजा मे भाग लिया, साथ ही यज्ञशाला के चारो कोनो मे स्थापित तत्व वेदियों की पूजा करने के पश्चात् सर्वतो भद्र मण्डल पर 33 कोटिय देवी देवता का आह्वान और गांव के समस्त 24 कुंड के यजमनो द्वारा बारी बारी से पूजन किया इस महायज्ञ के अवसर पर 7 बहिनों का पुंसवन संस्कार गर्भ पूजन कराया गया एवं लगभग 150 बुजुर्गो,भाई,बहिनो युवा, साथियो ने गुरू मन्त्र दीक्षा संस्कार ग्रहण किया महायज्ञ के मुख्य आचार्य श्रीराम तपस्वी और उनकी टोली के डॉ. डी पटेल, प्रशान्त कुमार हुकूमसिंह ने वैदिक मंत्रो उच्चारण से आहुतिया प्रदान कर गांव के कल्याण और विश्व कल्याण की कामना की एवं शाम के समय दीप यज्ञ व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेश जोशी बांसवाड़ा, गायत्री शक्ति पीठ घाटोल के मुख्य ट्रस्टी हीरालाल पंचाल घाटोल, ट्रस्टी अम्बालाल पंचाल, प्रभुलाल बुनकर तहसील प्रभारी हीरालाल पंचाल, परतापुर, डॉ. सुंदरलाल,जिला कार्यक्रम प्रभारी रामलाल मसार, गणेशलाल भाटिया, दिनेश मेहता, श्रीमती आशा दीदी के साथ समस्त महिला मण्डल ने भाग लिया! गायत्री परिवार के वजवाना से मावजी पाटीदार, पदमजी पाटीदार,खेमजी,धूलजी पाटीदार, लालजी,धनेश्वर सेवक, हीरालाल पंचाल,डॉ. जितेंद्र जोशी,करण सिंह, पीयूष सोनी, मोहनलाल पंचाल,बलदेव कलाल,अमरजी नाई,प्रवीण सुथार,परतु चरपोटा, प्रेम,नरेश, जयेश, कमलेश,हितेश,मुकेश,राकेश गिरी,आदि के साथ सर्व समाज उपस्थित रहे!