बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज बांसवाड़ा मुख्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव एवं ज़ोन प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्रपाल शामिल हुए। इस दौरान जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें एडवोकेट भावेश यादव को बांसवाड़ा का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रदेश महासचिव चंद्रपाल ने कहा कि पार्टी युवा नेतृत्व को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बसपा संगठन में 50% से ज्यादा युवाओं को भागीदारी दी जा रही है और यह कार्य देश के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बसपा अब घर-घर और ढाणी-ढाणी जाकर युवाओं की सशक्त टीम तैयार कर रही है।”
सम्मेलन के दौरान कई नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम में बसपा के जिला महासचिव दिनेश यादव, जिला प्रभारी विनोद यादव, और वरिष्ठ नेता मणिलाल यादव, देवीलाल यादव, जितेंद्र यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।