टीएसपी में ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने के लिए भरी हुंकार,मुख्यमंत्री नहीं दे रहे हैं मिलने का समय

0
112
bn mirza news obc
bn mirza news obc

कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर चुप रहने के लिए भाजपा, कांग्रेस, भारत आदिवासी पार्टी तीनो को लिया आड़े हाथ l

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – राज्य में ओबीसी को मिलने वाली उम्र तथा प्रतिशत की छुट से भी टीएसपी का ओबीसी वंचित जिस वजह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती, रीट भर्ती, पटवारी भर्ती, ग्राम सेवक भर्ती तथा अन्य भर्तियों में आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं l

टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर ओबीसी अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिले के सभी उपखण्ड पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया l ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र में निवासरत 22 प्रतिशत जनसँख्या (ओबीसी+एमबीसी) के साथ कई सालों से अन्याय हो रहा हैंl राजस्थान में राजकीय सेवाओं में ओबीसी को 21 प्रतिशत और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं लेकिन टीएसपी क्षेत्र के 8 जिलों में निवासरत 22 प्रतिशत जनसँख्या (ओबीसी+एमबीसी) को उक्त संवैधानिक आरक्षण से वंचित रखा गया हैं तथा राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में ओबीसी तथा एमबीसी को उम्र तथा प्रतिशत की छुट का प्रावधान हैं लेकिन उक्त छुट से भी टीएसपी क्षेत्र का ओबीसी तथा एमबीसी वंचित हैं, जिस वजह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती, रीट भर्ती, पटवारी भर्ती, ग्राम सेवक भर्ती तथा अन्य भर्तियों में आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं l

इस संदर्भ में विधानसभा चुनाव 2023 से कुछ दिन पूर्व भारत सरकार के वर्तमान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के आठ जिलों में ओबीसी को आरक्षण नहीं होने के संबंध में बात रखी थी और भाजपा सरकार आने के बाद सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया था जिसके बाद टीएसपी का ओबीसी भाजपा के प्रति आशावादी बना हुआ हैं।

राजस्थान में रहने वाली 91 ओबीसी तथा एमबीसी की 5 जातियों में से टीएसपी के 8 जिलों में चारण, राव, बंजारा, लबाना, सुथार, जांगिड, भावसार, रावणा राजपूत, दर्जी, धाकड़, भोई, माली, गायरी, गाड़िया लोहार, घांची, तेली, गिरी, गोस्वामी, गुर्जर, जुलाहा, जोगी, नाथ, सिद्ध, कुशवाहा, शाक्य, वेगडा कलाल, मोड़ कलाल, पटेल, टांक, सुवालका, पिंजारा, मंसूरी, वागडीया पाटीदार, गुजराती पाटीदार, हटखेडा पाटीदार, रेवाला पाटीदार, कुम्हार, कुमावत, लखारा, लोहार, पंचाल, नाई, सेन, रेबारी, रावत, स्वामी, बेरागी, वैष्णव, सिकलीगर, स्वर्णकार, सोनी, कंसारा, तम्बोली, जाट, कसाई, सिलावट, कायमखानी, कुंजड़ा, गुरु, गर्ग ब्राह्मण, पुजारी सेवक अन्य जातियां बड़ी संख्या में निवासरत हैं लेकिन इन्हें किसी भी प्रकार का संवैधानिक आरक्षण नहीं दिया जा रहा हैं l

पूर्व में भी इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा इस विषय को लेकर मिलने का समय माँगा गया लेकिन आज दिनांक तक कोई सहयोग नहीं किया गया l मुख्यमंत्री से इस विषय में संज्ञान लेकर जरूरी दिशा निर्देश प्रेषित करने का अनुरोध किया गया l

आनंदपुरी उपखण्ड पर ज्ञापन रोशन कलाल अरथूना और चंकी कलाल आनंदपुरी के नेतृत्व में वीरेंद्र कलाल,कार्तिक पंचाल,राजेंद्र पंचाल,मनोज कलाल, प्रतिश,जुगल दर्जी,अजय दर्जी, मोनू कलाल,जयेश पंचाल, मिथुन, चिराग, चेतन, जिगर, रविंद्र, विकास, राजेश पंचाल ने दिया l

छोटी सरवन उपखण्ड पर मयूर पंवार के नेतृत्व में विनोद पटेल, शुभम कलाल, आयुष पंवार, मंगेश भोई, मयंक पटेल, अरुण पंवार, जलज टेलर, मुकेश भोई इत्यादि ने ज्ञापन दिया l

गढ़ी उपखण्ड पर अमित कलाल परतापुर और चिराग कलाल गढ़ी के मार्गदर्शन में राजेन्द्र कलाल गढ़ी, किशन कलाल गढ़ी, कमलेश गढ़ी, रितेश कलाल, शांतिलाल कलाल ने सहयोग किया l

घाटोल उपखण्ड पर जितेन्द्र कलाल सेनावासा और हितेश बसेर के नेतृत्व में गणेश भाटिया, किशोर कलाल, सुनील कलाल, रमेश पाटीदार, वैभव पंचाल, यश भाटिया, दिव्यम कलाल ने ज्ञापन दिया l

बागीदौरा उपखण्ड पर भवानी कलाल के नेतृत्व में चिराग कलाल, नकुल पाटीदार, प्रफुल दर्जी, दीपक कलाल ने ज्ञापन सौंपा l

कुशलगढ़ उपखण्ड पर राहुल भटेवरा के नेतृत्व में कोतुल पड़ियार, कुलदीप लोदावरा, मयूर भटेवरा, पंकज तथा अन्य ने ज्ञापन सौंपा l

सज्जनगढ़ उपखण्ड पर गिरीश कलाल और मनीष कलाल के नेतृत्व में सद्दाम गवरा, ओसामा नागुजी, राजू कलाल, प्रवीण कलाल तथा शम्स शेख ने ज्ञापन दिया l

बांसवाड़ा उपखण्ड पर लक्ष्मीकांत भावसार के नेतृत्व में एडवोकेट पंकज बरोड़िया, कल्पेश कलाल मोटागांव, प्रवीण तेली , डॉ नरेश पटेल, शाहीद मंसूरी ने ज्ञापन सौंपा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here