चांद कमेटी ने ईद-उल-अजहा की तारीख का ऐलान किया .बांसवाड़ा मुफ़्ती आसिफ़ मिस्बाही ने कहा सऊदी में चांद नजर आया

0
147
Mirza News Chand Nazar aya
Mirza News Chand Nazar aya

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ी खबर है. बांसवाड़ा मुफ़्ती आसिफ़ मिस्बाही ने ऐलान कर दिया है कि ईद उल अजहा की नमाज 7 जून को होगी. चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने जिल्हिज्जा का चांद 28 मई को नजर आ गया है. इसके आधार पर, ईद-उल-अजहा का पवित्र पर्व 7 जून शनिवार को मनाया जाएगा.

chand nazar aya 2
chand nazar aya 2

सऊदी अरब में चांद 27 मई को दिखा, जिसके आधार पर वहां 6 जून को ईद मनाई जाएगी. बकरीद का त्योहार हजरत इब्राहीम की अल्लाह के प्रति निष्ठा और बलिदान की याद में मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष नमाज अदा करते हैं, जिसके बाद कुर्बानी की परंपरा निभाई जाएगी.बांसवाड़ा में भी ईदगाह में मुस्लिम समाजजन नमाज़ अदा कर ,घरो में क़ुरबानी को दौर शुरू हो जाएगा जो करीब करीब 3 दिनों तक चलता है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here