बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – पर्यावरण दिवस पर बांसवाड़ा में भी RSWM आर एस डब्ल्यू एम एल एन जे डेनिम और निट्ससंस्थान के सामने उदयपुर रोड के दोनों तरफ और संस्थान के अंदर लगभग 500 पेड़ पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर बिजनेस हेड राजेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्षारोपण आज की जरूरत है और सभी को अपने अपने घरो के आसपास भी पौधे लगाने चहिए।

इस अवसर पर उच्च अधिकारी कार्मिक हेड अरबिंद मिश्रा, वाणिज्य प्रबंधक प्रदीप शर्मा, प्रोडक्शन हेड महादेव सपकाल, शुभाशीष बसु, हरि शंकर, राकेश गैरोला, राजेंद्र सिंह चौहान, महेश कुमावत, संदीप मिश्रा, कृष्णानंद, राजेश गुप्ता, सुनील शर्मा, महिपाल और हितेश मोदी आदि उपस्थित रहे।बांसवाड़ा न्यूज़ को य़ह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल और पी आर मनोज शाह ने बताया